बाइपास रोड़ के समीप हुआ सड़क हादसा, हादसे में दो व्यक्ति घायल

0
hellobikaner.com







हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क,www.hellobikaner.com      नोखा।  नोखागांव के बाइपास के समीप पिकअप व स्विफ्ट डिजायर कार में भिंडत हो गई। कार में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नोखा के बागड़ी रेफरल अस्पताल लाया गया।

 

 

 

दोनों का प्राथमिक उपचार करके बीकानेर रेफर किया गया। घायलों में सुनील सुथार, गोविंद नोखा निवासी है। घायलों की सूचना परिजनों को मिलतें ही परिजन आनन – फानन में अस्पताल पहुंच गए।