Share

देश में मॉब लिंचिंग जैसे मामलों से बढ़ रही हिंसा पर लगाम लगाने के लिए सोशल मैसेजिंग वेबसाइट Whatsapp सतर्क है। Whatsapp ने आज से एकसाथ 5 से ज्यादा लोगों को कोई मैसेज भेजने पर रोक लगा दी है। ये प्रतिबंध उन्हीं व्हाट्सएप यूजर्स पर लागू होगा, जो इस ऐप का इस्तेमाल अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या टेबलेट पर करते हैं। लेकिन जल्द ही इस प्रतिबंध को मोबाइल यूजर्स पर भी लागू करने की संभावना है।

डॉ. कल्ला के बयान पर डॉ. व्यास ने कहा मै बाहरी हूँ या नहीं पर आपका मददगार हूँ, देखे वीडियो

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप को एक नोटिस भेजकर अपने प्लेटफॉर्म पर भेजे जाने वाले भ्रामक संदेशों पर नियंत्रण लगाने को कहा था। सरकार ने व्हाट्सएप को चेतावनी दी थी कि प्रभावी कदम नहीं उठाने पर भ्रामक संदेश के कारण हिंसा फैलने की स्थिति में उसे भी दोषी माना जाएगा। जिसके बाद व्हाट्सएप ने कड़े कदम उठाए।

बता दें कि पिछले दिनों व्हाट्सएप पर फैले झूठे मैसेज के जरिए कई लोगों की जान गई है। इसके अलावा किसी दूसरे की तरफ से आए संदेश को आगे भेजे जाने पर पाने वाले के मोबाइल पर संदेश पहुंचने के बाद उस पर फारवर्ड लिखा हुआ मिलेगा। इससे संदेश पाने वाले को इसके असली नहीं होने या किसी अन्य की तरफ से भेजे जाने की जानकारी मिल जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page