जयपुर hellobikaner.in शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं तथा 12वीं की छात्राओं हेतु संचालित इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का लाभ अब व्यावसायिक शिक्षा की छात्राओं को भी मिल पाएगा। अब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, दिव्यांग, बीपीएल तथा सामान्य समेत 8 संवर्गो में व्यवसायिक शिक्षा में 10 वीं तथा 12वीं कक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 16 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी योजना के अंतर्गत पुरुस्कृत किया जायेगा।
उल्लेखनीय है की इंदिरा प्रियदर्शनी योजना के अंतर्गत प्रत्येक संवर्ग में राजस्थान बोर्ड से कक्षा 10 में प्रथम आने वाली बालिकाओं को 75 हजार रुपए तथा कक्षा 12 में प्रत्येक संवर्ग में प्रथम आने वाली बालिकाओं को 1 लाख रूपए तथा 1 स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दी जाती है।