शोरूम के आगे नई बाइक को पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, देखें वीडियो

0
hellobikaner.com







हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। अपनी नई बाइक बार बार ख़राब होने से परेशान एक युवक ने कम्पनी शोरूम के आगे बाइक को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। मामला बीकानेर के खाजूवाला का बताया जा रहा है।

 

 

 

दरअसल खाजूवाला स्थित हीरो कम्पनी के शोरूम से लगभग 6 माह पहले एक युवक ने बाइक खरीदी थी। बाइक बार बार ख़राब हो जाने के कारण युवक बहुत परेशान रहता था। सोमवार सुबह युवक अपनी नई बाइक लेकर शोरूम के सामने पहुच गया।

 

 

 

शोरूम का नाम कृष्णा हीरोज बताया जा रहा है। शोरूम के संचालक का नाम सुभकरण और बाइक के मालिक का नाम महावीर है जो सोमवार को अपने तीन चार दोस्तों के साथ शोरूम आया था।

 

 

युवक ने बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बताया जा रहा है की जहाँ ये घटना हुई उसके पास में ही एक सरकारी अस्पताल है। बाइक को जलता देखे आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।

 

खाजूवाला पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। बाइक को आग लगाकर युवक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा की शोरूम के संचालक भी थाने पहुच गए है।