नेशनल डेस्क। भारत सरकार ने चीन से संबंधित या किसी अन्य तरीके से जुड़े 118 मोबाइल ऐप बुधवार को बैन लगाने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम सामने आने लगे है। फेसबुक हो या ट्वीटर सबसे ज्यादा चर्चा पबजी गेम के बैन पर हो रही है।
इसी पर बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांगे्रस की सांसद नुसरत जहां ने एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, अब न पबजी में रीवाईवल होगा न ईकोनोमी में, नरेन्द्र मोदी जी अब हम क्या करें ?
Ab na PUBG mein revival hoga na economy mein.
Shri @narendramodi ji ab hum kya karein?#ModiBabuGDPBekabu
मोदी बाबू GDP बेक़ाबू !अब ना पब्ज़ी में रीवाईवल होगा ना ईकोनोमी में।
श्री @narendramodi जी अब हम क्या करें?— Nussrat Jahan (@nusratchirps) September 3, 2020
नुसरत जहां ने कमेंट के तौर पर यह ट्वीट किया है। भारत की बिगड़ती अर्थव्यवस्थ पर नुसरत ने ट्वीट किया और कहा कि अब फिर से पटरी पर नहीं लौटेगी। आप को बता दे भारत में अब तक कुल 224 ऐप पर प्रतिबंध लगाया है।