hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। दस दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर भीखाराम चांदमल ग्रुप की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध देशी घी से बने स्पेशल मोदक उपलब्ध करवाए गए हैं। भीखाराम चांदमल ग्रुप के श्रीगंगानगर रोड और कोटगेट क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठानों पर आकर्षक और इकोफ्रेंडली पैकिंग में ग्राहकों के लिए मोदक उपलब्ध करवाएं गए हैं।

 

 

भीखाराम चांदमल ग्रुप के एमडी नवरतन अग्रवाल और डायरेक्टर किशोर अग्रवाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी और इसके बाद नौ दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव के हर दिन भगवान विनायक को भोग लगाने के लिए दोनों प्रतिष्ठानों पर शुद्ध देशी घी से तैयार किए गए मोतीचूर लड्डू, बीकानेरी लड्डू, दूध-बूंदी लड्डू, तिरंगा मोदक, शाही लड्डू, केशर मावा मोदक, बूंदी मोदक और केशर लड्डू सहित कई वैरायटियों में शुद्ध और स्वादिष्ट मोदक उपलब्ध हैं।

बीकानेर पश्चिम से इस वर्ग को मिले टिकट,तो खिलेगा नया गुल #election #interview #bikaner#election2023

उन्होंने बताया कि भगवान गणपति बप्पा को भोग लगाए जाने वाले मोदकों को तैयार करने में पूरी तरह से शुद्धता और सफाई आदि का ध्यान रखा गया है।

पैराशूट उम्मीदवार आया तो हो जाएगा इलाज,बोले दावेदार   #election #election2023  #bikaner #interview

About The Author

Share

You cannot copy content of this page