हैलो बीकानेर,। बीकानेर के वार्ड नम्बर 6 करमीसर में ऑन लाईन डिजीटल रिकॉडिंग स्टुडियों का उद्घाटन हुआ। स्टुडियों का उद्घाटन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की संयोजक भाजपा नेत्री मीना ओसापो, विक्की सैनी, निर्मला खत्री, पुनम मोदी, शिव शक्ति स्टुडियों के निर्देशक गोपाल चौधरी, बिबा फोक म्युजिक के चिफ बिबु खान, फिल्म निर्देशक फारूक भुट्टा, राघव प्रोडक्शन के अमित यादव, श्याम मोदी की उपस्थिती में हुआ।
इस अवसर पर ऑन लाईन डिजीटल रिकॉडिंग स्टुडियों के संचालक व म्यूजिक डायरक्टेर इस्माइल आजाद ने हैलो बीकानेर को बताया कि अब बीकानेर में भी बॉलिवुड और हॉलिवुड के गानों जैसी गुणवत्ता पर काम हो सकेगा और परिणाम भी मिलेगा। आजाद ने बताया कि स्टुडियों मे सोंग रिकॉडिंग और मिक्सींग के कार्यो के साथ-साथ राजस्थान के लोक गीतों को बढ़ावा देने का काम भी ऑन लाईन डिजीटल रिकॉडिंग स्टुडियों के सभी सदस्यों द्वारा किया जाएगा।
आजाद ने बताया कि बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं पर एक शॉट फिल्म का निर्माण भी अगले सप्ताह में शुरू किया जा रहा है।