एक बार फिर निगम का दस्ता पहुंचा PBM अस्पताल के पास, मचा हडक़ंप

0
bikaner nagar nigam
bikaner nagar nigam







बीकानेर hellobikaner.com संभागीय आयुक्त के निर्देश पर लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हो रही है। नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण अभियान के तहत लगातार शहर में हो रही कार्रवाई के चलते मंगलवार सुबह पीबीएम अस्पताल के आगे जब निगम के होमगार्ड जवान जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे।

 

वहां ठेले व दुकानदारों में हडक़ंप से मच गया। हालांकि निगम के होमगार्ड के जवानों ने अवैध ठेले वालों को समझाइश को हटाया और कल से नहीं खड़े रहने की हिदायत दी।

 

पिछले एक माह पहले पीबीएम परिसर के आगे संभागीय आयुक्त की ओर से ठेले वालों को हटाया दिया गया था, लेकिन फिर भी कुछ ठेले वाले वहां आकर खड़े हो जाते है जिससे जाम लग जाता है। वहीं दुकानदारों को अवैध अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।