हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में शुक्रवार को दो अलग मामलों में पुलिस ने एक किलो अफीम और 34 हजार नशीले कैप्सूल बरामद करके दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सूरतगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में आज पुलिस दल ने एक युवक को एक किलो 36 ग्राम अवैध अफीम ले जाते गिरफ्तार किया।
यह युवक नरेश कुमार उर्फ बबलू गोदारा (20) सूरतगढ़ में मानकसर रोड ओवरब्रिज के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास अफीम बरामद हुई। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शाम को सूरतगढ़ बाईपास पर राधास्वामी डेरे के नजदीक सुमित मिड्डा (35) को गिरफ्तार करके उससे प्रतिबंधित नशीले प्रेगाबलीन के 34 हजार कैप्सूल बरामद किये।