Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                                  श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में कल एक पिकअप की चपेट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 2 अन्य घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव बाड़ी के पास चार नंबर स्कूल के आगे दोपहर में पिकअप की एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई।

इससे मोटरसाइकिल पर सवार राकेश कुमार (37) और उसके साथ बैठे कृपाल (23) घायल हो गए। इस पर पिकअप चालक ने वहां से भागने के प्रयास में किशनपुरा आबादी की तरफ से आ रहे छगनदास स्वामी (40) को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया जबकि छगनदास का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पिकअप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page