
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com , बीकानेर। बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना पूगल थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में खाजूवाला राजीव नगर वार्ड नंबर 18 निवासी दिनेश कुमार पुत्र कृष्णलाल उर्फ राधेश्याम कु हार ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी ने बताया कि बस चालक ने बस को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके पिता कृष्णलाल उर्फ राधेश्याम को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।