Share

unnamed (4)
चुरू, जितेश सोनी। लाॅयन्स क्लब व लायनेस क्लब का संयुक्त होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। संयोजक ला. सुनील रंजन टकणेत ने बताया कि सर्वप्रथम लायॅन्स क्लब व लायनेस क्लब की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नोमिनेशन कमेटी के संयोजक ला. मदनलाल सिंगोदिया एवं लायनेस निर्मला मण्डावेवाला ने आगामी लायनिस्टिक वर्ष 2017-18 हेतु लायन्स क्लब एवं लायनेस की नव कार्यकारिणी की घोषणा कि जिसमें लाॅयन्स क्लब अध्यक्ष पद हेतु लायन बालकिशन राजगढिया, उपाध्यक्ष प्रथम ला. विजयकुमार शर्मा, द्वितीय ला. सुनील रंजन टकणेत, तृतीय ला. विनोद शर्मा, सचिव ला. चन्द्रप्रकाश खत्री, कोषाध्यक्ष ला. महेन्द्र धानुका, टेमर ला. संजय मित्तल व टेल ट्विस्टर ला. अनुराग बाघ व लायनेस क्लब अध्यक्ष ला. विमलेश भालेरीवाला, उपाध्यक्ष प्रथम ला. अंशुप्रधान, द्वितीय ला. विमला शर्मा, तृतीय ला. संध्या जैन, सचिव ला. तारा जैन व कोषाध्यक्ष ला. अर्चना मिश्रा को बनाया गया । नई कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। क्लब अध्यक्ष आर. सी. राजोतिया ने पूरे वर्ष भर में अनेकों सेवा कार्य जिसमें प्रतिमाह आई केम्प, जरूरतमंदों को भोजन, स्कूलों में पाठ्य सामग्री, स्वास्थ्य शिविर, गर्म कपड़ों का वितरण आदि आयोजित करने पर क्लब सदस्यों व दानदाताओं के सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होने बताया कि इसी माह तीनों जल मन्दिर में वाटर कूलर लगाकर व भरतिया अस्पताल में वाचनालय निर्माण पूर्ण करवाकर उनका लोकार्पण करवाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान दानदाताओं की मौजुदगी में क्लब की निर्देशिका का विमोचन कराया गया। इसके पश्चात होली का रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ जिसमें नीरज गौड़, नोगा पंडित, विपिन दाधीच, सुरेन्द्र बावलिया, निजेन्द्र सैन आदि की मण्डली ने होली के गीतों की शानदान प्रस्तुती से शमां बांध उपस्थित क्लब सदस्यों एवं परिवारजन को झुमने पर मजबूर कर दिया। संचालन ला. शैलेन्द्र माथुर ने किया। कार्यक्रम में लायन्स व लायनेस क्लब के सदस्यों के साथ दानदाता अयुब खान, मानवेन्द्रसिंह, मोहनलाल भालेरीवाला, सुभाष सैनी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page