हैलो बीकानेर। युवा भारत पतंजलि योगपीठ एवं मारवाड़ हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में आज बुधवार को योग जागृति कार्यशाला के साथ ही स्वदेशी अपनाओं अभियान के तहत पतंजलि उत्पादों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय पुष्करणा स्कुल में कार्यरत अंग्रेजी की व्याख्याता श्रीमती सुनीता मोहता रही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों एवं उनके परिजनों को एक प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए कहा कि बच्चें की दिव्यांगता उनके भविष्य के कभी रूकावट नहीं बन सकती साथ ही समाज को भी एक सकरात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए आह्वान किया।
इसी क्रम में युवा भारत के योग शिक्षक दीपक शर्मा ने योग को दैनिक जीवनचर्या में अपनाने की सलाह दी। डॉ. अमित पुरोहित ने स्वदेशी एवं स्वच्छता को अपनाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर हॉस्पीटल के निदेशक श्री अनिल जुनेजा एवं डॉ. नवनीत सुथार ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डॉ. बजरंग टाक, डॉ. अजित कुलहरी, डॉ. सुचीता बोथरा, डॉ. शशि सुथार, शहजाद अली, मानसी पुरोहित, जितेन्द्र सिंह के साथ ही कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।