Share

नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने भारतीय बाजार में इलुगा आई3 मेगा लांच किया। इस फोन की कीमत 11,490 रुपये रखी गई है। इलुगा सीरीज में यह नई पेशकश 4000 एमएएच की बैटरी से पॉवर्ड है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जिसमें 80 डिग्री की वाइड एंगल फील्ड व्यू है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 4 जी इनेबल्ड इलुगा आई3 मेगा में जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी और शानदार बड़ी स्क्रीन है। 2.5 डी कव्र्ड एचडी आईपीएस के साथ इसका 5.5 इंच डिस्प्ले ग्राहकों को स्मूथ टच का अनुभव प्रदान करेगा।

ye betiyaanयह स्टाईलिश स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ है, जो मल्टी-टास्किंग का स्मूथ और तीव्र अनुभव देता है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जो 128 जीबी तक एक्सपैंड की जा सकती है। इलुगा आई3 मेगा में ओटीजी सपोर्ट के साथ आप अपनी मीडिया फाइल कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं और इसमें आप यूएसबी ड्राइव कनेक्ट करके अपने डेटा को सुरक्षित रूप से ट्रांसफर कर सकते हैं। ये मोबाइल आपकोडी गोल्ड और सिल्वर दो कलर में मिलेगा।

इस नए पॉवरपैक्ड मॉडल में ‘एन्ड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो’ तथा ‘एन्ड्रॉयड फॉर वर्क’ है, जो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है और डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page