
चूरू.आईएएसई गांधी विद्या मंदिर सरदारशहर में चल रहे टू राज बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटसों को परेड का प्रशिक्षण देते बीएचएम हरजीत सिंह
hellobikaner.com, जगदीश सोनी आईएएसई गांधी विद्या मंदिर सरदारशहर में चल रहे 2 राज बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के जूनियर डिवीजन के केडेटसो को परेड का प्रशिक्षण दिया गया। कैम्प कमाण्डेन्ट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि परेड करने से शारीरिक क्षमता में बढोतरी होती है। परेड करने से स्वास्थ्य में मजबूती आती है।
शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को एनसीसी में भाग लेना चाहिए। एनसीसी में विद्यार्थियों को अनुशासन प्राप्त होता है। सुबेदार मेजर सान्त बहादूर लिम्बू ने बताया कि सूबेदार भंवरलाल, हवलदार प्रकाश, आदि ने गर्ल्स कैडेट्सों को फायरिंग करने का प्रशिक्षण दिया। शिविर में बीएचएम हरजीत सिंह, सूबेदार अशोक कुमार, सुरेश कुमार, हवा सिंह, विजय सिंह, जयप्रकाश, हवलदार चेनाराम, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, वीरेन्द्र पारदी, सीटीओ वीरेन्द्र सिंह व सीटीओ जयपाल आर्य आदि कैडेट्सो को प्रशिक्षण देंगे।
शिविर में एएनो संजय बिजारणिया, विजय कुमार स्वामी, धर्मचन्द बराला, जय सिंह, एयाज अहमद व राधाराकेश आदि मौजूद थे। सिविल स्टाफ में हैड क्लर्क शांतिलाल रक्षक, ट्रेनिंग क्लास किशन, महेंद्र सिंह व मुस्ताक आदि की भूमिका सक्रिय रही।