hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर।  बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज बीकानेर के नोखा में आ रहे है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज नोखा में सुप्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी पूनम कुलरिया के विला पर हो रहे आयोजन में शामिल होंगे। स्वर्गीय संत श्रीदुलाराम कुलरिया के फलसा में आशीर्वचन देने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंच रहे है।

महंत क्षमाराम महाराज भी मौजूद रहेंगे, नोखा का का मूलवास सीलवा अयोध्यामय व राममय हुआ।  जानकारी के अनुसार भंवर, नरसी और पूनम कुलरिया धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करेंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भंवर, नरसी और पूनम कुलरिया कुलरिया कुटुम्ब को आशीर्वाद देने पहुंच रहे है।

सुन्दरकाण्ड-आशीर्वचन धर्मसभा में प्रवचन कार्यक्रम को लेकर की गई विशेष तैयारियां, आयोजन में देशभर से श्रद्धालु नोखा पहुंचे है। प्रतिष्ठित उद्योगपति, साधु संत होंगे शामिल, कार्यक्रम नोखा में आज शाम 7 बजे से होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page