रात 9 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने बॉर्डर पार कर भारत की जमीं पर कदम रखा. उनकी रिहाई की खबर आते ही देश भर में जश्न का माहौल हो गया.
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने जानबूझकर ये देरी की. ताकि वर्ल्ड मीडिया में इस कवरेज और उसके एक्ट को जगह मिले. इसी कार्यवाही के कारण देशवासी अब तक विंग कमांडर अभिनंदन की पहली झलक देख नहीं पाए हैं. माना जा रहा है कि वह अब तक पाकिस्तान की सीमा में ही हैं. इससे पहले शाम 6.32 बजे अभिंनदन के पाकिस्तान से भारत की धरती पर कदम रखने की खबरें अाईं.
जैसे ही ये खबर मिली, पूरा देश जश्न में डूब गया. अभी कागजी कार्यवाही चल रही है. अनुमान है कि आधे घंटे में अभिनंदन अटारी से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. अभिनंदन वह शाम 4 बजे पाकिस्तान के बाघा वॉर्डर पर आ गए. इसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी होने और पाक की ओर बीटिंग रिट्रीट होने के कारण उनके भारत आने में देरी हुई.