Share

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली के एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रुम को कॉल करके जान से मारने की धमकी दी। सुरक्षा एजेसिंयों में हड़कंप मच गया। मीडिया सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस कॉल की तुरंत जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला की ये कॉल सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से आई है।

पुलिस ने पता करके कॉल करने वाले को धर दबोचा उसकी पहचान मुख्तार नाम के एक शख्स के रूप में हुई है जो वहां एक टेलरिंग शॉप चलाता है और उसकी उम्र करीब 53 साल है। पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसीज उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि फोन करने वाले शख्स मुख्तार ने ना सिर्फ पीएम को धमकी दी बल्कि उनके खिलाफ अपशब्द भी बोले थे इसके बाद उसने अपना मोबाइल नंबर ऑफ कर दिया था जिसे सिक्योरिटी एजेंसियों ने ड्रैग करके उसे धर दबोचा। बताया जा रहा है कि मुख्तार का कहना है कि उसे बिजनेस में नुकसान होने पर नशे में पीसीआर कॉल कर प्रधानमंत्री को धमकी दी थी। हाई सिक्योरिटी एजेंसियां और क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page