Share

बीकानेर hellobikanermcom केन्द्रिय साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के तहत सिंधी-राजस्थानी कवि सम्मेलन की बेवलाइन साहित्य श्रंृखला में बीकानेर के कवि-कथाकार कमल रंगा एवं वरिष्ठ साहित्यकारा सीमा भाटी राजस्थानी भाषा का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी काव्य रचना का वाचन आगामी 13 दिसम्बर 2022 को करेंगे।

 

अकादमी के आयोजन से जुड़े प्रभारी ओम नागर ने बताया कि इस महत्वूपर्ण साहित्य श्रंृखला में ‘दो भाषा-दो कवि’ में राजस्थानी-सिंधी जैसी भारतीय भाषाओं की काव्य प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें राजस्थानी के कमल रंगा-सीमा भाटी एवं सिंधी के कानयो शेवाणी एवं जया जादवाणी भाग लेंगे। ऐसे आयोजनों से भारतीय भाषाओं में आपसी समन्वय एवं अपनत्व को और अधिक प्रगाढता मिलती है।

 

प्रज्ञालय के युवा शायर कासिम बीकानेरी ने राजस्थानी भाषा के साहित्यकार कमल रंगा एवं सीमा भाटी के राष्ट्रीय मंच पर काव्य वाचन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे राजस्थानी भाषा-साहित्य एवं बीकानेर की साहित्य परंपरा के लिए प्रसन्नता की बात है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page