hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। इस वक़्त की बड़ी खबर बीकानेर के नोखा से सामने आ रही है। नोखा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2021 से फरार चल रहे अपराधी को पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार नोखा पुलिस ने बुधरों की ढाणी निवासी हरि कृष्ण उर्फ मांगीलाल जाट को दबोचा है। NDPS अपराधी पर श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषणा की गई थी।

10 अक्टूबर 2024 को श्रीगंगानगर एसपी ने हरिकृष्ण पर 15 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया। कुछ माह पहले बीकानेर आईजी की टीम ने उसे ट्रेस आउट करने के प्रयास शुरू किए। आईजी ऑफिस के हैड कांस्टेबल विमलेश बिजारणियां ने एक माह पहले नोखा पुलिस को तकनीकी इनपुट दिए।

 

पुलिस टीम एक माह से आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रही थी। आख़िर आरोपी पकड़ में आ गया। बताया जा रहा है कि हरिकृष्ण ने फरारी अपने गांव के खेतों में ही काटी। उसने चालाकी दिखाते हुए इतने समय से फोन ही उपयोग में नहीं लिया। वह अधिकतर खेतों से बाहर ही नहीं जाता था। इस दौरान वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ही रहा। बता दें कि हरिकृष्ण को पकड़ने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। आरोपी को अब लालगढ़ जाटान पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेंद्र सिंह के निर्देशन तथा एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू व सीओ नोखा हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली थानाधिकारी अमित कुमार की टीम में कांस्टेबल रामेश्वर लाल 467, रामेश्वर लाल 985 व पेमाराम 2171 शामिल थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page