
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, रिपोर्टर लोकेश बोहरा। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर ओमप्रकास पासवान के निर्देशों पर की गई है। पुलिस टीम ने अवैध नशीली गोलियों की सूचना पर नाकाबंदी की है।
जिसके बाद पुलिस टीम ने 60 हजार नशीली गोलियों के साथ एक महिला व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से नशीली गोलियां व कार को जब्त किया गया है। स्पेशल टीम ने महाजन पुलिस टीम के सहयोग से यह कार्रवाई की है। पकड़े गए तस्करों में पंजाब के रहने वाले संतोक सिंह, प्यारासिंह व शिमलारानी है।
पुलिस के अनुसार इससे पूर्व भी आरोपियों द्वारा करीब 15 बार नशीली गोलियों की खेप पंजाब ले जाने के संबंध में अनुसंधान जारी है। साथ ही आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने महिला तस्कर को शामिल किया ताकि पुलिस को चकमा दे सके। कार्रवाई करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवीलाल सहारण, महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह, हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, बाबूलाल, मुखराम व राजेश शामिल थे।