Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com         बीकानेर। रोहित गोदारा गैंग के चार सदस्यों को गंगाशहर पुलिस व डीएसटी ने गुरूवार को उदारामसर बाइपास के समीप गिरफ्तार किया। चारों आरोपी गैंग के सक्रिय सदस्य दानाराम का इंतजार कर रहे थे।

 

 

 

 

दानाराम आरोपियों के लिए वाहन लेकर आने वाला था। इस दौरान आरोपी बीकानेर में फायरिंग कर दहशत फैलाकर फिरौती मांगने की योजना बना रहे थे। प्लानिंग में दानाराम व सुजानगढ़ मेें फयरिंग करने वाले शख्स विरेंद्र चारण की भूमिका आई है।

 

 

 

 

आरोपियों के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद गंगाशहर थानाप्रभारी ने आईजी ओमप्रकाश व एसपी गौतम को बताया की उच्चअधिकारीयों के निर्देशन में एडीशनल एसपी सिटी हरीशकर व सीओ सदर शालिनी बाजाज ने कार्यवाही करते हुए सेरूणा के हरीओम नोखा के रासीसर गांव के सुरेंद्र उर्फ शुरू श्रीडूंगरगढ़ के आडसर निवासी रामरतन व मोमासर बास के भवनीसिंह को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों ने पूछताछ में फायरिंग कर बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कबूल कीे है। आरेपियों के कब्जे से दो पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए गए है।

 

 

 

आरोपियों कें खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं मे केस दर्ज किया गया है। एस एच ओ  नवनीत सिंह ने बताया कि आरेोपी अवैध हथियार कहां से लाए, किस स्थान पर फायरिंग कर वारदात को अंजाम देना था। इस बारे में पता चला लगाया जा रहा है। अन्य जिलों से भी आरोपियों के क्राइम रिकार्ड संबंधी जानकारी जुटाई जहा रही है।

 

 

गौरतलब है कि सुजानगढ़ में फिरौती के लिए हुई फयरिंग की घटना के बद से बीकानेर पूलिस एक्टिव मोड पर है। दो अप्रैल को बीछवाल पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के चार सदस्यों को शोभासर चौराहे के पास गिरफ्तार किया किया था। आरोपियों से दो पिस्टल व 50 कारतुस बरामद किये गए थे। पुलिस टीम ने श्रीडूंगरगढ एसएचओ अशोक कुमार, नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल, कोतवाली थाना प्रभारी संजयसिंह, एसएचाओं महावीरप्रतापसिंह, रामरकरण हैड कांस्टेबल दीपक यादव, वासुदेव अब्दूल सतार दिलीप सिंह, कांस्टेबल रामनविास , रधुवीर दान, सूर्यप्रकाश, देवेन्द्र व श्रीराम शामिल थे।

 

 

इन दो आरोपियो के खिलाफ पहले से ही केस दर्ज :
आरोपी हरिओम व भवनीसिंह आदतन अपराधी है। दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। हरिओम के खिलाफ चूरू के रतननगर व बीकानेर के बीछवाल में आम्र्स एक्ट तथा जेएनवीसी में आरएनसी एक्ट भवानीसिंह के खिलाफ चुरू के बीदासर में लूट श्रीडूंगरगढ में पोक्सों एक्ट मीरपीट व हत्या का प्रयास घर में घुसकर मारपीट व नयाशहर में मारपीट का केस दर्ज है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page