Share

बीकानेर hellobikaner.com आज दिनांक 28.09.2022 को प्रात 9.00 एएम पर पुलिस को सूचना मिली की मिलन ट्रेवल्स ऑफिस के पास तोलाराम पुत्र हीराराम जाति प्रजापत निवासी गुढा जिला सिरोही ने पुलिस को अवगत करवाया कि आज सुबह वक्त 9.00 एएम के आस पास अहमदाबाद से मिलन टेवल्स बीकानेर से सोने चांदी के कोरियर का सामान लेकर पहुंचा। जिसकी कीमत करीब 1. 75 करोड़ थी।

 

मैं अपने सहकर्मीयो के साथ कोरियर का सामान सोने चांदी लेकर वेगनार गाडी से मिलन टेव्लस कार्यालय से कोरियर आफिस के लिए रवाना हुआ थोडी दूर चलने के बाद एक बोलेरो कैम्पर बिना नम्बरी सफेद केम्पर गाडी हमारी गाडी के आगे लगाकर पिस्तोल दिखाकर गाडी में तोड फोड कर हमारे से कुरियर के बैग जो सोने चांदी से भरे हुए थे को लूटकर ले गये ।

 

वारदात की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियो को घटना से अवगत करवाकर जिस पर समस्त बीकानेर जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई। बीकानेर जिले समस्त थानाधिकारी को उक्त बोलेरो केम्पर गाडी दस्तयाब कर आरोपियो को राउण्ड अप करने के निर्देश दिए।

 

पुलिस के उच्च अधिकारियों ने टीमों का गठन किया। पुलिस टीमो ने सीसीटीवी कैमरों चेक करने हेतु एक टीम ने कार्य प्रारम्भ किया उक्त घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर गाड़ी को जयपुर जोधपुर बाईपास से नापासर की तरफ जाने की सूचना मिली जिस पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद उनि, व नापासर से थाने से जुडे जसरासर के थानाधिकारी देवीलाल उनि व देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह को घटना की गम्भीरता को लेकर उक्त केम्पर गाडी व आरोपियों को दस्तयाब करने के निर्देश दिये।

 

जिस पर समस्त पुलिस टीमो ने अपने अपने स्तर पर घटना कारित करने वाले संदिग्धो अभियुक्तो व गाडी जिस दिशा में गई उसके बारे में जानकारीया एकत्रित की गई। थानाधिकारी सदर, थानाधिकारी जसरासर व डीएसटी टीम को एक अहम सूचना व सुराख मिला की उक्त बोलेरो कैम्पर गाडी को मूण्डसर गांव की रोही में देखा गया है जिस पर उक्त थानाधिकारियो की टीमो ने मूण्डसर की रोही में भैराराम की ढाणी में एक बोलेरो केम्पर गाडी दिखाई दी।

 

जिस पर उक्त पुलिस टीमो ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशो ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया व पुलिस टीम द्वारा मुल्जिमो को पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस पार्टी द्वारा चेतावनी देने के बाद भी अभियुक्त ने आत्मसमर्पण नहीं किया व पुलिस द्वारा बार बार चेतावनी देने तथा आत्म समर्पण का कहने के बाद भी अभियुक्तगणो पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पर फायर कर दिया व दूसरे अभियुक्त ने थानाधिकारी जसरासर देवीलाल उनि की और पिस्तोल तान दी जिस पर थानाधिकारी जसरासर देवीलाल उनि ने अपने बचाव करते हुए पम्प एक्सन गन से दो राउण्ड फायर किये।

 

जिस पर उक्त बदमाश डर गये व पुलिस द्वारा बचाव में किये गये फायर से घबराकर खेतो में भागने लगे जिस पर थानाधिकारी सदर श्री विकाश बिश्नोई पुनि, थानाधिकारी जसरासर देवीलाल उनि, थानाधिकारी नापासर जगदीश पाण्डर उनि व डीएसटी हेड कानि दीपक यादव मय टीम ने वारदात में संदिग्ध अभियुक्तो को काबू कर डकैती की घटना में प्रयुक्त हथियार मय राउण्ड व केम्पर गाडी व लूटे गये समस्त जेवरात जिनकी कीमत करीबन 1.75 करोड़ रूपये के बरामद किये व मुल्जिमान को नियमानुसार गिरफतार किया गया तथा पुलिस पार्टी पर किये गये जानलेवा हमले के संबंध में पुलिस थाना नापासर में अलग से मुकदमा दर्ज किया गया।

 

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो से गहनता पूर्वक मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर यह सामने आया कि उक्त अभियुक्तो का पूर्व में अपराधिक रिकॉर्ड रहा है व गम्भीर वारदात मे आदतन सरीक रहे है।

 

उक्त वारदात कारित करने अन्य लोगो की शामिल होने की पूर्ण सम्भावना है। मुल्जिमानो ने बताया कि हमने वारदात करने के पहले सम्पूर्ण रेकी कर रखी थी व आज के दिन वारदात करने का तय कर रखा था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page