हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से आये तीन आरोपियों को बीकानेर पुलिस ने हथियारों के साथ दबोच लिया है। पुलिस की इस कामयाबी की हर तरफ तारीफे हो रही है।
पुलिस ने बताया की इन आरोपियों से पुलिस ने तीन आधुनिक पिस्टल और 52 कारतूस बरामद किये है। ये तीनों आरोपी एक सक्रीय बदमाश गैंग के गुर्गें बताये जा रहे है। आरोपियों की पहचान राहुल, मोहित और रोहित के रूप में हुई है। इस कार्यवाई में बीकानेर की गंगाशहर पुलिस की सजगता और सतर्कता काम में आई है।
ये तीनों आरोपी शहर में गंभीर आपराधिक वारदात करने की फ़िराक में थे। पुलिस इनका आराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और गहनता से अनुसन्धान जारी है।
इन आरोपियों को पकड़ने पुलिस टीम में एसआई मोनिका, एएसआई ताराचंद मीणा, हैड कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल सीताराम, रघुवीर दान, गौरव और विक्रम सिंह शामिल थे।