चूरू, जगदीश सोनी hellobikaner.in पुलिस द्वारा आज जिले के सालासर थाने में बड़ी कार्रवाई करते हुए एथोनॉल इथाइल से भरे दो टैंकर पकड़े गये है। आज मामले का चूरु एसपी नारायण टोगस ने खुलासा करते हुए बताया कि सालासर थाना व डीएसटी टीम ने नेशनल हाईवे 58 पर नाकाबंदी के दौरान एथोनॉल इथाइल से भरे दो टैंकर जब्त किए हैं। उक्त मामले मेंं पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसपी टोगस ने बताया कि यह दोनो टैंकर पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे। एथोनॉल इथाइल केमिकल पेट्रोल में मिलाने व शराब बनाने के काम मे लिया जाता है। दो टेंकरो में 68 हजार लीटर एथोनॉल इथाइल अल्कोहल को जब्त किया गया है, साथ ही टेंकरो में सवार 3 मुल्जिमों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जब्त एल्कोहल करीबन 40 लाख रुपये से अधिक कीमत का बताया जा रहा है। जो कच्ची शराब के बनाने में उपयोग में लिया जाता है। पुलिस ने संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे यहां पर ओर किन किन लोगों को केमिकल की सप्लाई देते हैं।