क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते सात सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा, 15 मोबाइल सहित लाखों का ….

0
hellobikaner.com


बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com  क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले सटोरियों को पकड़ने का अभियान बीकानेर पुलिस ने शुरू कर दिया है बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है।   

 

 

 

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कल बांग्लादेश और इंग्लैड के बीच चल रहे टी-20 मैच पर सट्टा लगाते सात सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से उपकरण जब्‍त कर लिए है। सटोरियों के पास से लाखों रुपए का हिसाब-किताब मिला है।

 

 

 

पुलिस को सूचना मिली कि मघराज मूंधड़ा के मकान में बुकी सट्टा चला रहा था। इस पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रेड मारकर मौके से सात सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी शैलेष पुत्र हरिराम वर्माहनुमानगढ़ टाऊन निवासी पवन कुमार पुत्र प्रेमरतन नाईकेसरीसिंहपुर निवासी भरत कुमार पुत्र बलदेवराम अरोड़ाश्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी सुरेश कुमार पुत्र घनश्याम राठीआडसर बास निवासी गौरीशंकर पुत्र विजयराज नाईप्रवीण पुत्र रामावतार वर्माऔर पवन कुमार पुत्र नानूराम दरख को गिरफ्तार किया है।

 

क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते सात सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा, 15 मोबाइल सहित लाखों का ....

 

पुलिस के अनुसार सटोरियों के कब्‍जे से 1.50 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब-किताबएक कांफ्रेंस मशीन, 2 लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 2 एलईडी, 10 मोबाइल चार्जर, 3 चार्जिंग प्लेट, 1 हिसाब की डायरी भी जब्‍त की गई है। इस कार्रवाई में एसआई बलवीरसिंहहैडकांस्टेबल आवड़दानहैडकांस्टेबल राकेश कुमारकांस्टेबल अनिल कुमारगोरखारामरमेश व ड्राइवर रामनिवास शामिल रहे।