
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। गत दिनों बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक रुपयों की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लग रहा है पुलिस इस मामले के सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
इस मामले में पुलिस ने एक और मुख्य आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस ने 30 लाख रुपये भी बरामद किये है। मामले में पुलिस ने अब तक 2 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के सहयोगियों से 59 लाख रुपये की राशि अब तक बरामद हो चुकी है। 1 करोड़ 45 लाख रुपये के लूट के मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमे लगातार दे रही दबिश, एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में एएसपी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में थानाधिकारी गोविंद सिंह ने ये कार्रवाई की है।