
Rajasthan Police 01
हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पुलिसकर्मियों को भी अब सप्ताह में एक दिन मिलेगा वीकली अवकाश, एक मैसेज की शुरुआत सोने जा रही है।
इसकी घोषणा शनिवार को आईजी ओमप्रकाश ने की। उन्होंने बताया कि वीकली ऑफ के दौरान पुलिसकर्मी अपने परिजनों को समय दे सकेंगे।
वही अगले दिन ड्यूटी लौटने के दौरान हुआ स्पूर्ति से साथ काम करेंगे। उन्होंने बताया कि वीकली ऑफ शुरू करने से पहले इसका परीक्षण किया गया था इसके सफल रहने पर इसकी विधिवत शुरुआत 1 मई से करने का निर्णय लिया गया।
16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के दिन जागरूकता निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसका पोस्टर विमोचन कल बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने किया एसपी ने बताया कि प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक रहेगी।
उन्होंने बताया कि कक्षा गांव एवं अधिक की सभी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें।
संगठित अपराध एवं सोशल मीडिया उद्योग के कारण एवं रोकथाम में समाज की भूमिका विषय को लेकर होने वाली इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।