जयपुर। राजस्थान के मुख्य सचिव अशोक जैन ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 29 अगस्त को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
श्री जैन ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान उदयपुर हवाई अड्डा, खेल गांव स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल तथा प्रताप गौरव स्मारक परिसर में आयोजित कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता रूप से संपादित करने के लिए निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने वीडियो कांन्फ्रेस के जरिये उदयपुर के संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, महानिरीक्षक पुलिस आनन्द श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर विष्णु चरण मलिक तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा की एवं अब तक की कार्य प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।