hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहन आचार्य, hellobikaner.com प्राईवेट बस आँपरेटर्स सोसायटी राजगढ़ के द्वारा राजगढ़ बस स्टेण्ड पर नवनियुक्त राजगढ़ थानाधिकारी सुभाषचन्द्र ढील व परिवहन विभाग कार्यलय राजगढ़ के परिवहन उपनिरिक्षक से निरिक्षक पद पर आशीन होने व जिला परिवहन अधिकारी ओम शेखावत का सोसायटी अध्यक्ष की गैर मैजुदगी में सोसायटी उपाध्यक्ष मुकेश पूनिया की अध्यक्षता में अभिनन्नदन किया गया।

 

 

 

इस मौके पर परिवहन निरिक्षक रायसिंह जांगिड़  ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में विश्व में सबसे अधिक भारत में दुर्घटनाए होती है। उन्होने कहा जिसमें सबसे अधिक 14 से 42 वर्ष  की आयु के लोगो की मृत्यु होती है।

 

 

 

उन्होने स्वयं द्वारा रचित सुरक्षित हिन्दुस्तान नामक कविता के माध्यम व उपस्थित जनों को शपथ दिलाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। उपाध्यक्ष सुखबीर सहारण, सोसायटी सचिव कृष्ण जांगिड़, नरेश श्योराण, रामसरूप जांगिड़, सुमित कस्वा, अमर चंद पूनिया बेरासर, सुनील गढ़वाल आदि ने मंचस्थ अतिथियों का शॉल उड़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।

 

 

वहीं थाना अधिकारी सुभाषचंद्र ढील व जिला परिवहन अधिकारी ओम शेखावत ने यातायत नियमों पर प्रकाश डालते हुए उनका पालन करने की बात कही। वही सोसायटी सचिव कृष्ण जांगिड़ ने बस स्टैंड राजगढ़ पर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए एक कांस्टेबल नियुक्त करने तथा अवैध रूप से चल रही गाड़ियों पर भी लगाम लगाने की मांग रखी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page