Share

बीकानेर  hellobikaner.in  ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ पहले ही दिन ग्रामीणों के लिए राहत लेकर आया। पूनरासर में आयोजित शिविर के दौरान जहां पुराराम पुत्र जीवणराम जाट, रेखाराम पुत्र सुरजाराम, नेमाराम मेघवाल और चेतननाथ को हाथोंहाथ आवासीय भूमि का पट्टा मिला।

वहीं लालूराम पुत्र नानकराम और महावीर गिरी पुत्र पुरख गिरी ने शिविर के दौरान वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया और हाथोहाथ ही उनकी पेंशन स्वीकृत हो गई। ग्रामीणों ने राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए इस अभियान के लिए साधुवाद दिया। उनका कहना था, यह शिविर वाकई ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

इसी प्रकार भंवरलाल, मोहनराम और जैसाराम के लिए भी यह शिविर तब यादगार बन गया जब, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत फव्वारा संयंत्र के लिए अनुदान स्वीकृत हो गया। इन किसानों ने मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देशानुसार की गई इस पहल की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि गांव में यह शिविर आयोजित हुआ तो ग्रामीणों को शहर के चक्कर से मुक्ति मिली। वे दूसरे गांवों के लोगों को भी निकट भविष्य में होने वाले इन शिविरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page