hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,  बीकानेर। राजस्थान के अनूपगढ़ सेक्टर में भारतीय सीमा में प्रवेश करने के प्रयास में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा हिरासत में ली गयी पाकिस्तान की महिला हुमायरा को वापस पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।


आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गत 17 मार्च को सुबह करीब पांच बजे बीएसएफ के जवानों ने उसे विजय चौकी के पास पकड़ा था। वह पाकिस्तान की सीमा से जीरो लाइन पार करके भारत की सीमा में 100 मीटर अंदर तारबंदी के पास आ गयी थी।

उससे संयुक्त जांच एजेंसियों ने कड़ी पूछताछ की। उसने पूछताछ में बताया कि वह दो बच्चों की मां है और घरेलू हिंसा से परेशान होकर भारत आई। वह अरब देशों में शरण लेना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने उसके दस्तावेज नहीं दिये। इंटरनेट पर उसने भारत आने के तरीके देखे और उसी के अनुसार वह तारबंदी तक आ गयी। वह राजनीतिक शरण की मांग कर रही है।

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई है। उन्होंने रिपोर्ट उच्चाधिकारी के पास भेज दी है। उसे वापस पाकिस्तान भेजने के लिये आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page