केशव के निधन पर पंजाबी बॉलीवुड सिंगर मिलन गाबा ने जताया गहरा शोक, लिखा…

0


बीकानेर। बीकानेर शहर के मोहता चौक निवासी केशव नारायण जोशी के आकस्मिक निधन पर बॉलीवुड सिंगर और रेपर मिलन गाबा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर अपने साथ की फोटो पोस्ट कर गहरा शोक व्यक्त किया है।

 

 

आपको बता दें स्वर्गीय केशव नारायण जोशी बॉलीवुड सिंगर और रेपर मिलन गाबा के सबसे बड़े प्रशंसक थे। केशव मिलन गाबा को अपना बड़ा भाई मानते थे तो मिलन भी केशव को अपना छोटा भाई समझता था। गाबा जब बीकानेर आए थे तो उन्होंने अपने सबसे बड़े प्रशंसक स्वर्गीय केशव (KNJ) को मिलने बुलाया था।

 

 

गाबा ने अपनी पोस्ट में लिखा है की प्रिय केशव, आप इतनी जल्दी हमें छोड़ कर चले गए यह सुनकर मैं गहरा सदमे में हूं। आपके परिवार के लिए संवेदना और प्रार्थना, मातारानी आपको शांति प्रदान करें। KNJ मैं तुम्हे मिस करूंगा भाई….

 

केशव के निधन पर पंजाबी बॉलीवुड सिंगर मिलन गाबा ने जताया गहरा शोक, लिखा...

केशव स्वर्गीय बजरंग दास जोशी के पौत्र और अध्यापक राजेश जोशी के पुत्र थे। केशव एक अच्छा लेखक भी था। केशव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ अपनी रचनाएं पोस्ट भी की है। केशव के आकस्मिक निधन से परिवार और उसके मित्र गहरे सदमे में है।