चूरू.गोपालपुरा में पौष बड़े महोत्सव पर राहगीरों को पौषबड़े खिलाते ग्रामवासी

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, hellobikaner.com  निकटवर्ती गांव गोपालपुरा में मल मास के परिप्रेक्ष्य में ग्राम वासियों द्वारा पौष बड़े का आयोजन किया गया। सरपंच सविता राठी ने कहा कि सर्दियों के मौसम में वसा युक्त खाना लेना स्वास्थ्य वर्धक है। ग्राम वासियों के सामूहिक प्रयासों से हजारों बच्चो,महिलाओं तथा पुरुषो का स्नेह मिलन हुआ है।

 

 

बलबीर सिंह ने बताया कि गोपालपुरा के सभी ग्राम वासियों ने भाग लिया। प्रेरक असलम डार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम गांव की समरसता को बना देते है। महंत तनदास स्वामी,प्रकाश स्वामी, भूरजी सारण,भीवा राम प्रजापत,चैनाराम माली, उप सरपंच गणपत स्वामी,भवर सुनार,बाबूलाल मेघवाल,हेमराज प्रजापत,नोरतन नाई आदि मौजूद थे,,मोहन लाल शर्मा,महावीर प्रजापत,प्रह्लाद दर्जी,देवाशीष दर्जी,गंगा सिंह,धन्नाराम खीचड़, छगन सारण, गणेष रायका,रमेश सोनी,धन्नाराम माली,करणीसिंह आदि कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था संभाली।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page