Share

बीकानेर। पुष्टिकर खेलकूद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रही पुष्करणा चैलेंज कप २०२० क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन सिर्फ दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला पुष्करणा एकेडमी बनाम ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया व दुसरा मैच मेवाड़ चितौड़ बनाम एसएसपी के बीच खेला गया।

आयोजक संरक्षक महेन्द्र व्यास ने बताया कि पहले मुकाबला पुष्करणा एकेडमी बनाम ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया जिसमें पुष्करणा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १६ ओवरों में १० विकेट गवाकर १२२ रन बनाए। १२३ रनों का पिछा करने उतरी ड्रीम इलेवन ८ विकेट गवाकर १०० रन ही बना पाई और पुष्करणा एकेडमी ने यह मुकाबला २२ रनों से जीत लिया। पुष्करणा एकेडमी के प्रदीप पुरोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दुसरा मुकाबला मेवाड़ चितौड़ बनाम एसएसपी के बीच खेला गया जिसमें एसएसपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १६ ओवरों में ९ विकेट गवाकर ११४ रन बनाए। मेवाड़ चितौड़ ने मात्र १२.२ ओवरों में ४ विकेट गवाकर ११५ रनों का लक्ष्य हासिल कर यह मैच जीत लिया। मेवाड़ चितौड़ के यश व्यास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज के मैचों में अतिथि के रूप में पार्षद किशोर आचार्य, योगेश पुरोहित, अशोक ओहरी, आनन्द व्यास, चन्द्र प्रकाश पणिया, महेश ओझा, अशोक ओझा, गोपाल व अविनाश पुरोहित रहें। आयोजकों ने बताया कि ०५ जनवरी को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैचे दोस्त क्लब बनाम वीरदल के बीच सुबह १० बजे खेला जाएगा व दुसरा मैच लटियाल क्लब (फलौदी) बनाम सांई यंग के बीच दोपहर २ बजे खेला जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि ३ जनवरी २०२० को बीजीसी यंग स्टार बनाम काकड़ा इलेवन के बीच मैच खेला जायेगा।प्रतियोगिता का लाइव स्कोर निचे दिए गए लिंक पर देखा जा सकता है।

https://cricheroes.in/tournament/95922/PUSHKARNA-CHALLANGER-CUP-2020

About The Author

Share

You cannot copy content of this page