hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के जोशीवाड़ा यूथ विंग के तत्वावधान में पुष्करणा ब्राह्मण समाज की स्वजातीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आगामी 23 से 26 जनवरी तक फूलबाई कुआं स्थित जोशीवाड़ा खेल मैदान पर आयोजित होगी।

प्रतियोगिता सचिव हर्षवर्धन जोशी एवं शिवकुमार जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों को प्रविष्टि दी गई हैं। उन्होंने बताया प्रतियोगिता के दौरान भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया हैं। जोशी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने से समाज में आपसी सद्भाव एवं अपनत्व की भावना पैदा होती है।

hellobikaner.com

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में पहले दिन गुरुवार को पांच मैच खेले गए, जिसमें जोशी एवं बिस्सा,के बीच खेला गया जिसमें जोशी 2 ने बिस्सा को 21/7 से हराया वही दूसरा मुकाबला पुरोहित एवं हर्ष, के बीच हुआ जिसमें हर्ष जाती ने 21/0 से मुकाबल जीता जोशी सेकंड एवं बोहरा, आचार्य एवं ओझा, तथा व्यास एवं ओझा प्रथम टीमों के बीच मैच खेले गए प्रतियोगिता का उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रेम रत्न जोशी अशोक थानवी दिलीप जोशी थे तारीख आयोजन सचिव हर्षवर्धन जोशी एवं शिवकुमार जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर होगी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page