Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रहें पुष्करणा चैलेंज कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच हुए जिसमें पहले मैच में पुष्करणा यंग स्टार व दूसरे मैच में संजय हर्ष फाउंडेशन विजेता रही।

आज के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि डॉ राहुल हर्ष, बटुक छंगाणी, धर्मेद्र छंगाणी, आशीष भादानी, श्याम भा पार्षद एवं दूसरे मैच का उद्धघाटन राज कुमार किराडू,डॉ राहुल व्यास,रवि पुरोहित,महेश व्यास,मनोज व्यास,पंडित सुरेंद्र ओझा ,,”जय मां”, अजय व्यास,अंनदी महाराज,आदि उपस्थित हुए।

पहला मैच पुष्करणा यंग स्टार और नखत बन्ना कोलायत के बीच खेला गया। जिसमें नखत बन्ना कोलायत ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 16 ओवरों के मैच दस विकेट पर मात्र 60 रन बनाए। 61 लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुष्करणा यंग स्टार ने मात्र 7.5 ओवरों में चार विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पुष्करणा यंग स्टार की और से चेतन ने शानदार बेटिंग करते हुए 38 रनों का योगदान दिया वही गोविंद ने महत्वपूर्ण 4 विकेट लिए, गोविंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मैच संजय हर्ष फाउंडेशन और तोलाराम एकेडमी के बीच खेला गया। संजय हर्ष फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों पांच विकेट खोकर 149 रन बना लिए। संजय हर्ष फाउंडेशन की ओर से विमल पुरोहित ने ताबड़तोड़ 55 रन बनाए वही शरद जोशी ने जबरदस्त बेटिंग करते हुए 50 रन बनाए। 150 रनों का पीछा करने उतरी तोलाराम एकेडमी 8 विकेट खोकर मात्र 101 रन ही बनाएं। संजय हर्ष फाउंडेशन ने 48 रनों से यह मैच जीता। विमल ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए मैंन ऑफ द मैच का खिताब जीता। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सभी का आभार प्रकट किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page