Share

बन्नों म्हरो श्याम सुंदर अवतार…..
बीकानेर। रमक झमक द्वारा सबसे कम उम्र सम्मान के तहत यग्योपवित बटुक 8 वर्ष के बालमुकंद व् 9 वर्ष के कुञ्ज बिहारी बिस्सा का रमक झमक मंच के सामने सम्मान किया गया तथा बारह गुवाड चौक में सावा विवाह गीतों का कार्यक्रम ‘सावा धमाल’ गीतों का कार्यक्रम शाम को शुरू हुवा । मंच पर आर के सुरदासनी,बी आर पुरोहित,आनंद मस्ताना,कैलाश पुरिहित,रोड़ा महाराज,भैरु रतन छंगाणी सहित अनेक कलाकारों ने कुकू भरियो चौपड़ो मोत्यों भरियो थाळ, बन्नों म्हारो श्याम सुंदर अवतार—, बन्ना घोड़ी जैसे गीत व् कई पेरिडी गीत भी प्रस्तुत किये जिससे सावा का वातावरण में और अधिक रौनक हुई, रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा भैरु ने बताया कि मंच पर शुरेंद्र व्यास, नारायण व्यास,रम्मत प्रेमी जमना दास सेवग,राजकुमार किराड़ू,दुर्गादास छंगाणी सहित कई लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम में राज्य सभा पूर्व सदस्य श्री गोपाल व्यास भी साक्षी बने । रमक झमक की और से कलाकारों का अभिनंदन किया गया ।
unnamed (6)

About The Author

Share

You cannot copy content of this page