Share

सेमीफाईनल
राजस्थान रॉयल बनाम पुष्करणा यूथ क्लब
बीजीसी बनाम दोस्ती क्लब

हैलो बीकानेर,। बीकानेर में आयोजित हो रही पुष्करणा चैलेज कप 2017 में क्वार्टर फाईनल मुकाबलों में प्रथम मैच पुष्करणा बॉयज एवं पुष्करणा यूथ क्लब के बीच खेला गया। पुष्करणा बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनिवास भादाणी के 32 व प्रहलाद किराडू के ३० रनों की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 128 रन बनाये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पुष्करणा यूथ क्लब के नीरज पणिया व गोकुल जोशी की शानदार बल्लेबाजी से मैच को 11 ओर में ही जीत लिया। जिसमें जीरज पणिया के महत्वपूर्ण 28 रन व गोकुल जोशी के शानदार 66 रन थे। मैन ऑफ द मैच गोकुल जोशी रहे।
दूसरे क्वाटर फाईनल में दोस्ती क्लब व यंग स्टार के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर दोस्ती क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आत्माराम व्यास के 25 रन व गणेश व्यास के २९ रनों के योगदान से 16 ओवर में 110 रन बनाये। जवाब में यंग स्टार की टीम 93 रनों पर ही ऑल आऊट हो गयी। आत्माराम के 24 रन बनाने व 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया। कांग्रेस युवा नेता हर्षवर्धन जोशी ने पराजित टीमों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।
15942893_1042872012509294_1886606193_o
आयोजकर्ता सुखदेव ओझा ने बताया कि कल सेमी फाईनल राउण्ड स्टार्ट होगा जिसमें प्रथम सेमी फाईनल राजस्थान रॉयल्स बनाम पुष्करणा यूथ क्लब व दूसरा सेमी फाईनल बीजीसी बनाम दोस्ती क्लब के मध्य खेला जायेगा जो 20-20 ओवर का रहेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page