Share

हैलो बीकानेर,। बीकानेर के पुष्करणा समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता पुष्करणा चैलेंज कप 2017 का आगाज दिनांक 01 जनवरी 2017 को बीकानेर के स्थानिय पुष्करणा ग्राउण्ड में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि गोपाल जोशी विधायक बीकानेर पश्चिम, समाजसेवी व पं. जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) व बीजेपी नेता अविनाश जोशी व एनडी मोर्डन स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष व्यास उपस्थित थे।
9898
प्रतियोगिता में आज दिनांक 02 जनवरी 2017 को दो मैच खेले गए। प्रथम मैच हर्ष व्यास इलेवन व पुष्करणा यूथ कल्ब के मध्य खेला गया जिसमें पुष्करणा यूथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 103 रन बनाये। जवाब में हर्ष व्यास इलेवन 66 रनों पर ऑल आउट हो गयी। पुष्करणा यूथ क्लब के गोकुल जोशी को शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगित को दुसरा मैच राजस्थान रॉयल व अनामिका वीर एकता क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में शानदार 164 रन बनाये। जिसमें शरद जोशी ने नाबाद 84 बन बनाये। अनामिका वीर एकता क्लब महज 52 रनों पर सिमट गयी। शरद जोशी को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजकर्ता श्याम पुरोहित व विजय छंगाणी ने उपस्थित अतिथिगणों के हाथों पराजित टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका हौसला बढाया। पुष्करणा चैंलेज कप 2017 में शामिल सभी टीमों को अलग-अलग कलर की टी-शर्ट भी आयोजकों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page