बीकानेर। कृषि कुओं पर दी जानी वाली बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने और कुओं और ढाणियों पर सिंगल फेज बिजली दी जाने सहित तेरह सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को जिलेभर से बड़ी तादाद में किसान बीकानेर में जुट गए हैं। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सामने महापंचायत में किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। सभा के जिला सचिव जेठाराम लाखूसर ने बताया कि महा पंचायत में सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमराराम, राज्य महामंत्री छगन चौधरी, लालचंद भादू व किसान नेता गिरधारी महिया संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि बिजली बंद करने से जनजीवन प्रभावित है। किसानों के बड़ी संख्या में जुटने के मद्देनजर प्रशासन ने भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं।
चेयरमैन श्रीमत पांडे पहुंचे बीकानेर
आईएएस अधिकारी और राजस्थान डिस्कॉम (जोधपुर, अजमेर व जयपुर) के सीएमडी श्रीमत पांडे शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे। सीएमडी पांडे के साथ जोधपुर डिस्कॉम के और भी कई अधिकारी बीकानेर आए हैं। जानकारी के अनुसार पांडे कलेक्ट्रेट के सामने होने वाली महापंचायत से पहले किसानों से सीधी वार्ता करेंगे और बिजली संबंधी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे।