jaipur

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, जयपुर, hellobikaner.com  राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में दूसरे दिन भी बरसात का दौर जारी रहा जिससे सर्दी बढ़ गई वहीं वर्षा एवं ओलावृष्टि से कई जिलों में फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

 

 


मौसम में आये बदलाव से शुक्रवार देर रात को शुरु हुई बरसात प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक रुक जारी हैं और इस दौरान उदयपुर संभाग सहित कई जिलों में ओलावृष्टि एवं तेज हवा से फसल खराबा हुआ है।

 

 


मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में सर्वाधिक वर्षा राजसमंद के आमेट में करीब आठ सेन्टीमीटर वर्षा दर्ज की गई हैं। इसी तरह अजमेर के जवाजा में करीब सात, बूंदी के नैनवा एवं अजमेर के टाटगढ़ में करीब छह, अजमेर के ब्यावर एवं पुष्कर, अलवर के कोटकासिम एवं भीलवाड़ा के आसिंद में लगभग पांच तथा दौसा में करीब चार सेन्टीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर इससे एक से चार सेन्टीमीटर बरसात दर्ज की गई।

 

 


इसके अलावा इस दौरान सीकर में 44 मिलीमीटर, अजमेर में 43़ 6, जयपुर में 24़ 9, बूंदी में 23, अलवर में 22़ 4, करौली में 20, कोटा में 19़ 2, सिरोही में 16, वनस्थली में 15़ 3, पिलानी में 15़ 2, डबोक में 14़ 6, धोलपुर में 11़ 5, चित्तौड़गढ़ में 11, बारां के अंता में 10, 5, जालोर में नौ, भीलवाड़ा में छह, जोधपुरशहर में 3़ 7 एवं सीकर के फतेहपुर में तीन मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।


बरसात के बाद हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं आई और सबसे कम न्यूनतम तापमान 5़ 8 डिग्री सेल्सियस जोधपुर जिले के फलौदी में रहा तथा जैसलमेर में 7़ 5, सिरोही में 8़ 1, फतेहपुर में नौ एवं चुरु में 9़ 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनत तापमान दर्ज किया गया जबकि अन्य अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। इस दौरान जयपुर में न्यूनतम तापमान 11़ 1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 16़ 8 डिग्री सेल्सयिस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान 14़ 8 डिग्री सेल्सियस अजमेर में दर्ज किया गया जबकि सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 28़ 2 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में रहा।

 


राज्य में बरसात एवं ओलावृष्टि से फसल खराबे का मुद्दा आज विधानसभा में भी उठा और राज्य सरकार ने इस पर जवाब भी दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page