जयपुर hellobikaner.in चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 8 जनवरी को प्रदेश के 33 जिलों में 102 सेंटर्स पर ड्राय रन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित प्रशिक्षण, वितरण, भंडारण संबंधी सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों और चिकित्सा सचिवों और विभाग से संबंधित उच्चाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रत्येक राज्य ने कोरोना से लड़ाई में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण में गिरावट आ रही है और रिकवरी भी तेजी से हो रही है। उन्होंने वैक्सीनेशन के मामले में भी राज्यों से ऎसे ही सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले 1 करोड़ हैल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को दूसरे चरण में लगभग 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स, तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को और चतुर्थ चरण में किसी भी उम्र के ऎसे व्यक्ति जो गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें टीका लगाया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 17 जनवरी को वल्र्ड इम्यूनाइजेशन डे पर पोलियो की खुराक पिलाने की तैयारी करने के भी निर्देश दिए।