जयपुर । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रयासों से इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत सुप्रीम एयर लाइन्स की जैसलमेर के लिए विमान सेवा बुधवार से शुरू होगी। यह उड़ान प्रतिदिन प्रातः 8 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर प्रातः 9ः30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। जैसलमेर से शाम 4ः15 बजे रवाना होकर 5ः15 बजे जोधपुर पहुंचेगी और जोधपुर से 5ः30 बजे रवाना होकर शाम 7ः30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के विभिन्न शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के अपने सपने को साकार करने के लिए पिछले साढ़े तीन साल में अथक प्रयास किये हैं। श्रीमती राजे के प्रयासों से ही इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत राजस्थान के प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए सुप्रीम एयर लाइन्स के साथ राज्य सरकार ने टाई-अप किया। इसके बाद अक्टूबर 2016 में जयपुर-उदयपुर वाया जोधपुर सुप्रीम एयर लाइन्स की फ्लाइट शुरू हुई थी। अगस्त 2017 में कोटा से जयपुर की उड़ान शुरू हो गई।
मुख्यमंत्री के प्रयासों का ही नतीजा था कि रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत हाल ही में 26 सितम्बर को एलाइंस एयर की दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली की उड़ान शुरू हुई। इस उड़ान के शुरू होने से बीकानरेवासियों का वर्षों का सपना पूरा हो गया।