हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com जयपुर। केंद्र सरकार ने वार्षिक एक्शन प्लान 2025-26 के तहत राजस्थान को सड़क उन्नयन और विकास कार्यों के लिए 14 हजार 811 करोड़ की बड़ी सौगात दी है। इसके लिए राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया और कहा कि प्रदेश को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। यह बजट राजस्थान की अधोसंरचना को नई दिशा और रफ्तार देगा। आने वाले समय में गांव-गांव तक पक्की और चौड़ी सड़कों का जाल बिछेगा, जिससे विकास और रोज़गार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह फंड राज्य के प्रमुख मार्गों, ग्रामीण संपर्क सड़कों, औद्योगिक कॉरिडोर और यातायात दबाव वाले इलाकों के उन्नयन में उपयोग होगा, जिससे परिवहन व्यवस्था अधिक सुगम और सुरक्षित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मोदी का ‘विकसित भारत’ का सपना तभी साकार होगा जब देश के हर कोने तक बेहतर सड़क संपर्क होगा और राजस्थान इस दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।