Share

जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक मान प्रकाश ने कहा कि मांडलगढ़ विधायिका कीर्ति कुमारी का निधन स्वाईन फ्लू से ही हुआ है।
अस्पताल के अधीक्षक मान प्रकाश ने आज एक बयान जारी कर कहा कि विधायिका कीर्ति कुमारी एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) था और इसका इलाज मांडलगढ , कोटा में हुआ था जहां से उन्हें जयपुर रेफर किया गया था। उन्होंने कहा कि विधायिका को गंभीर हालत में 26 अगस्त को सांयकाल यहां लाया गया था और यहां लाते ही उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराते हुये वेंटीलेटर पर ले लिया गया था।
उन्होंने बताया कि मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुये तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड जिनमें वरिष्ठ चिकित्सक डा रमन शर्मा, प्रदीप मित्तल और डा सी के व्यास की देखरेख में उपचार शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि मरीज की स्थिति के बारे में उनके परिजनों सहित मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री को भी पूरी जानकारी दी जा रही थी।
उन्होंने बताया कि मरीज की स्थिति के बारे में मेंदाता अस्पताल से संपर्क किया जिन्होंने उस्पताल प्रशासन द्वारा दिये जा रहे उपचार पर संतुष्टि जाहिर की गयी साथ ही इक्मो मशीन की सलाह दी गयी। उन्होंने कहा कि चूंकि अस्पताल में यह मशीन उपलब्ध नहीं थी इसी कारण परिजनों के आग्रह पर उन्हें कल चकित्सकों की देखरेख में फोर्टिज अस्पताल स्थानांतरिक किया गया जहां सवेरे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।
उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह किया कि प्रदेश में स्वाईन फ्लू के बढते प्रकोप को देखते हुये तेज बुखार , गले में दर्द, खांसी आदि होने पर तुरंत चिकित्सकीय उपचार करावें। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page