जयपुर। प्रदेश के सीमावर्ती बाड़मेर और सांचोर सहित कई इलाकों में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र बालोतरा के आसपास था। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी। अधिकारियों के अनुसार भूकंप से किसी तरह के नुकसान का समाचार अभी नहीं मिला है।
बता दें कि इससे पहले करीब दो हफ्ते पहले सीकर जिले में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सीकर के रींगस कस्बे समेत आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा। रात 8 बजकर 14 मिनट पर झटके महसूस हुए. राजस्थान का सीकर भूकंप का केंद्र रहा।
वहीं इससे 21 और 22 जुलाई को रेगिस्तानी जिले बीकानेर में धरती कांपी थी। रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र बीकानेर से 413 किमी उत्तर-पश्चिम उत्तर में 15 किमी की गहराई पर था। 21 जुलाई को रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी. हालांकि इसकी वजह से किसी भी तरह के नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई थी। जिस वक्त भूकंप आया ज्यादातर लोग घरों में सो रहे थे।
Earthquake of Magnitude:4.0, Occurred on 26-08-2021, 11:15:52 IST, Lat: 25.83 & Long: 72.06, Depth: 10 Km ,Location: 106km WSW of Jodhpur, Rajasthan, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/gbU2Jj6jJM@ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/DT2tu51yfR
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 26, 2021
भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल भूकंप की असली वजह होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, न्यूक्लियर टेस्टिंग और माइन टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है. इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।