Share

हैलो बीकानेर ।  राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ ने वेतन वृृद्धि रोकने के आदेशो पर विरोध जताते हुवे कलक्टर ऑफिस के आगे प्रदर्शन किया। संघ ने वेतन वृृद्धि के आदेशो की प्रतिया जलाते हुवे नारे लगाये। राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ  के सदस्यों ने बताया की 2800/- ग्रेड पे तक के कर्मचारियों की माह जुलाई-2017 में लगने वाली 3 प्रतिषत वेतन वृृद्धि रोकने के आदेष जारी किये गये है । इसके साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार, राजस्थान सिविल सेवा नियम (पुनरीक्षित वेतन) नियम 2008 की अनुसूची 5 के अन्तर्गत 2800 ग्रेड-पे तक के कर्मचारियो के वेतन मे कटौती का मानस रखती है, जो कि सर्वथा अनुचित है।

उक्त सम्बन्ध में राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के समस्त कर्मचारी जिसमें लूनकरनसर ब्लॉक में  युगेष दत्त गौड़,  लोकेष कौषिक,  पंकज प्रतीक ओझा, मो. अजीज,  बजरंग गाट, हनुमान खटोड़ तथा  पवन कुमार नागल आदि सूचना सहायकों ने आज दिनांक 01.08.2017 को श्रीमान् उपखण्ड अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा तथा राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघं के कर्मचारियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आदेषों की प्रति की होली जलाकर राज्य सरकार को एक संदेष देने का प्रयास किया गया है कि राज्य सरकार उक्त दमनकारी आदेष को वापिस लेवें ।

यदि उक्त आदेष वापिस नहीं लिये जाते हैं और समय रहते कर्मचारियों की समस्याओं का समाधन नहीं किया जाता है तो राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ आन्दोलन की राह पर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

फोटो : राजेश छंगाणी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page