hellobikaner.com

Share

जयपुर hellobikaner.com अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होंगे। कांग्रेस-भाजपा ही अब तक राजस्थान में सरकार बना पाई है। अब दूसरी पार्टियाँ भी प्रदेश में चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है।

 

 

आम आदमी पार्टी के आलावा अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) भी अब राजस्थान में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। AIMIM के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन आवैसी ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की हम नहीं लड़ नहीं रहे थे तो भाजपा जीत रही है। आगामी चुनाव पूरी ताकत से लड़ा जायेगा।

 

 

आवैसी ने कहा भाड़ में जाएं मुझ पर आरोप लगाने वाले। मेरा काम है लड़ना राजस्थान की जनता पसंद करेगी तो वोट डालेगी या तो नहीं डालेगी। यह क्या कोई सामंतवाद है, कोई चौधरी हैं क्या ये लोग कि तुम क्यों आए राजस्थान। आपके बाप का राजस्थान नहीं है, मेरा भी है। मैं मेरे पर आरोप लगाने वालों से कह रहा हूं। ओवैसी रविवार शाम जयपुर में टॉक​ जर्नलिज्म सेमिनार के समापन सत्र में बोल रहे थे।

 

 

ओवैसी बोले राजस्थान में गत विधानसभा चुनाव के चंद महीने बाद लोकसभा चुनाव हुए। मुख्यमंत्री के बेटे तक हार गए क्या इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं? यह बात समझने की है​ कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में कमलनाथ के बेटे के अलावा सब क्लीन बोल्ड हो गए थे। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक भाग गए। उसके लिए तो मैं जिम्मेदारी नहीं हूं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page