जयपुर hellobikaner.in राजस्थान में तीसरे मौर्चे के रूप में तैयार हुई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो व् नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर NDA के गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी है। बेनीवाल ने कहा की नए कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज आरएलपी पार्टी NDA के गठबंधन से अलग होने की घोषणा करती है।
भारत सरकार द्वारा लाये गए कृषि विरोधी बिलों के कारण आज @RLPINDIAorg पार्टी एनडीए के गठबंधन से अलग होने की घोषणा करती है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 26, 2020
आज शाहजहाँपुरा बार्डर जाते वक्त सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से कहा की हमने किसान आन्दोलन का समर्थन पहले ही दे दिया था। जब तीनों बिल लाया गया तब मैं लोकसभा ने नहीं था। मुझे कोरोना का बहाना करके लोकसभा से बाहर किया गया था। यदि मैं सदन में होता तो ये बिल फाड़ देता। लोगों को तकलीफ है कि मैं NDA में हूं, आज मैं एनडीए से अलग होता हूं।